सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ ने मनाई वर्षगांठ और महिलाओं को किया सम्मानित

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ ने अपनी वार्षिक वर्षगाँठ दिन रविवार को टाटा सेक्युरिटी क्लब हाउस बिस्टुपुर में आयोजित किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अमरप्रीत सिंह काले और विशिष्ट अतिथि के रूप में राजू गिरी, कांग्रेस नेता विजय खां , जयप्रकाश राय जी, चंदन यादव, प्रिंस सिंह एवं पारस नाथ मिश्रा उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने पूरे वर्ष में किए गए कार्यक्रम को लोगो के बीच बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज के आखिरी व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा का लाभ पहुँचाना है। महासचिव एसआरके कमलेश ने बताया कि संस्था पूरे कोरोनकाल में भी समाजसेवा से पीछे नही हटी।
कार्यक्रम के दौरान शहर के कुल 11 महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। जिसमें अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर तरुणा मिश्रा , डेंटल सर्जन डॉ दीपा पटनायक , युवा पत्रकार खुशबू कुमारी , वरिष्ठ पत्रकार इंदु पात्रा, सपना यादव, डॉ रेणु कुमारी , डॉ सुमंगला विश्वास, मौसमी दास इत्यादि को समान्नित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संजय गिरी, डॉ दीपा पटनायक, एसआरके कमलेश, समीर कर, डॉ बी सी नायक , अशोक कुमार साहू, अफ़सर जावेद, काजल मजूमदार, अभिषेक गौतम, खुशबू , अभिषेक सिंह, अंकुर , बिजेंद्र राजवीर, ज्योति, राजेश, जयश्री रितेश ,डीडी त्रिपाठी , रविशंकर तिवारी राहुल आदित्य , संजय सिंह आज़ाद ,बिजेंद्र तिवारी इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

You may have missed