salute to police – पुलिस का दिखा मानवीय चेहरा , कोर्ट में बिगड़ी रेप पीड़िता की तबीयत, पुलिस ने दिखाई तत्परता, जच्चा – बच्चा सुरक्षित…

0
Advertisements

सरायकेला :- वर्दी का रौब तो अक्सर आपने सुना होगा लेकिन आज की इस खबर में सरायकेला जिला पुलिस का मानवीय चेहरा देखने को मिला है। एक तरफ जहां नए एसपी के आने के बाद से जिला में अपराधियों पर नकेल कसी जा रही है वही दूसरे तरफ महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी जिला पुलिस तत्पर है। इसका उदाहरण पिछले दिनों जिला में देखने को मिला। जब एक नाबालिक बलात्कार पीड़िता की तबीयत कोर्ट में ही बिगड़ गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने एसपी के निर्देश पर अविलंब हॉस्पिटल ले जाने लगे। रास्ते में स्थिति और बिगड़ने लगी जिसके बाद निजी अस्पताल में जिला पुलिस ने अपने खर्च से पीड़िता का प्रसव कराया । स्थिति सामान्य होने के बाद पीड़िता को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक जिला पुलिस की मदद से जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : समाजसेवी अनंग प्रधान की पांचवीं पुण्य तिथि मनाई गई

Thanks for your Feedback!

You may have missed