साकची एएसआई भगवान सिंह का आया बयान, कहा-लॉकडाउन का उल्लंघन कर जमावड़ा लगाते है रिक्शा चालक, रोकने पर लगा रहे रंगदारी मांगने का आरोप

Advertisements

जमशेदपुर:जमशेदपुर के साकची चौक में रिक्शा चालकों से रंगदारी मांगने के आरोपी साकची थाना के एएसआई भगवान सिंह का बयान सामने आया है. इस मामले में उन्होंने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि रिक्शा चालक उन पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा रहे है. उन्होंने कहा कि वे ड्यूटी पर नहीं थे. कुछ सामान लेने साकची चौक पर गए थे. चौक के पास कुछ लोग जमावड़ा लगा कर लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे. उनमें से किसी ने मास्क नहीं पहना था. वे जब उन्हें मना करने गए तो रिक्शा चालकों ने नहीं पहचाना और उनसे ही उलझ गए. बीच बचाओ में एक रिक्शा चालक से झड़प हो गई. बाद में जब उन्होंने पहचाना तो उन पर रंगदारी का आरोप लगाने लगे. उन्होंने बताया कि साकची चौक के पास अक्सर लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए अड्डे बाजी करते है. बता दे कि शनिवार की सुबह रिक्शा चालक और एएसआई भगवान सिंह के बीच झड़प हो गई थी. रिक्शा चालक ने भगवान सिंह पर रंगदारी का आरोप लगाया था. मामले में साकची थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने कहा की भगवान सिंह ऐसा गलती नहीं कर सकते है . ये आरोप बेबुनियाद है .

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : गम्हरिया अंचल कार्यालय में लगा राजस्व शिविर, ऑनलाइन हुआ त्रुटि सुधार

You may have missed