साइना नेहवाल की मां हुईं शर्मिंदा, कपिल शर्मा से ‘पैसे’ पर की बात बोलीं- ‘दो महीने बैडमिंटन खेलने के बाद..

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में खेल और फिल्म जगत के तमाम सितारे पहुंच रहे हैं. शो के अगले एपिसोड में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल अपनी मां के साथ पहुंचेंगी, जिसका प्रोमो नेटिजेंस का ध्यान खींच रहा है. बैडमिंटन स्टार ने कपिल शर्मा से पैसों से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर उनकी मां शर्मिंदा हो गईं.

Advertisements
Advertisements

अगर आप साइना नेहवाल के बड़े फैन हैं, तो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का अपकमिंग एपिसोड मिस न करें. वे शो में मां के साथ गेस्ट बनकर पहुंचेंगी. खास एपिसोड का एक प्रोमो सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें वे एक मजेदार किस्सा सुना रही हैं. साइना नेहवाल ने बताया कि उनकी मां कहती थीं कि अगर उन्होंने स्पोर्ट्स के तौर पर टेनिस को चुना होता, तो उनकी खेल से ज्यादा कमाई होती.

साइना के मजेदार खुलासे से कपिल शर्मा के साथ ऑडियंस हंस पड़ीं, लेकिन उनकी मां शर्मिंदा हो गईं. साइना ने कहा, ‘मम्मी भी स्टेफी ग्राफ की बहुत बड़ी फैन थीं. दो महीने बैडमिंटन खेलने के बाद मम्मी बोलीं- यार टेनिस खेलना था, उसमें पैसा ज्यादा होता है.’ बैडमिंटन स्टार की बातें सुनकर सब खूब हंसे, जबकि उनकी मां ने शर्म से चेहरा छुपा लिया.

साइना नेहवाल ने कपिल शर्मा पर कसा तंज

शो के दौरान जब कपिल शर्मा ने साइना नेहवाल से पूछा कि आपने सोना इतना जीता है कि जब आप बाहर जाती होंगी, तो आप सोने की ज्वैलरी नहीं खरीदती होंगी. साइना नेहवाल ने कपिल की बात पर तंज कसते हुए कहा, ‘नहीं, सिर्फ गोल्ड मेडल हम पहनकर जाते हैं. पागल हैं?’ बैडमिंटन स्टार का करारा जवाब सुनकर कपिल ने कहा, ‘क्या तुम मेरी पिछली जिंदगी में मेरी भाबी थीं?

See also  विवादों में फसने से लेकर रियलिटी शोज को जज कर चुकी है ये एक्ट्रेस...

नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा कॉमेडी शो

कपिल और साइना ने फिर शो में रिश्तेदार होने का नाटक किया. दर्शकों को सायना का जिंदादिल अंदाज पसंद आया. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के नए एपिसोड में मैरी कॉम, सानिया मिर्जा और सिफ्ट कौर सामरा नजर आएंगी. कॉमेडी शो का खास एपिसोड शनिवार 8 जून को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुआ था. बता दें कि साइना नेहवाल भारत की पहले दर्जे की बैडमिंटन खिलाड़ी हैं. उन्होंने 24 इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं, जिसमें दस सुपरसीरीज खिताब शामिल हैं.

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed