साहेब मेरा पति बस्ती की लड़की को लेकर फरार हो गया है, 15 दिनों के बाद भी पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला

Advertisements


जमशेदपुर :- सोनारी खुंटाडीह का रहने वाला मंगल कालिंदी पिछले 15 दिनों से अपने बस्ती के ही एक लड़की को शादी की नीयत से लेकर फरार हो गया है. इसकी शिकायत करने उसकी पत्नी पिछले 15 दिनों से साकची महिला थाना और सोनारी थाने का चक्कर लगा रही है, लेकिन उसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है. पुलिसिया रवैये से भुक्तभोगी खासा परेशान है. पति का वापस लौटना तो दूर की बात है. वह पुलिसिया रवैया से खासा परेशान है.

Advertisements


चार साल ही हुये हैं शादी के


भुक्तभोगी महिला ने बताया कि उसके शादी के मात्र चार साल ही हुये हैं. उसका डेढ़ साल का एक बच्चा भी है. पति पुट्टी मिस्त्री का काम करता था. पति मंगल कालिंदी 15 दिन पहले बस्ती की ही एक लड़की को लेकर फरार हो गया है. घटना के बाद से ही वह कभी सोनारी थाना तो कभी साकची महिला थाने का चक्कर लगा रही है. उसकी कोई नहीं सुन रहा है. एक थाने में उसका आवेदन तो ले लिया, लेकिन उसे रिसिव करके कॉपी तक नहीं दी गयी.


न्याय के लिये ठोकरें खा रही भुक्तभोगी


भुक्तभोगी महिला पिछले 15 दिनों से न्याय के लिये सोनारी और महिला थाने जाकर ठोकरें खा रही है, लेकिन उसका आवेदन तक नहीं लिया जा रहा है. वह चाहती है कि पति वापस लौट जाये. भुक्तभोगी महिला परेशान होकर एक महिला अधिवक्ता को लेकर थाने पर पहुंची थी. बावजूद उसकी एक नहीं सुनी गयी. थाने में उसके साथ कोई सीधे मुंह भी बात नहीं कर रहा था. उसका कहना है कि अब वह एसएसपी से घटना की शिकायत करेगी.

You may have missed