सहारा में जनसैलाब के साथ सिंदूर दान और मां के बिसर्जन में सम्मिलित हुए सहारा वासी

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- सहारा गार्डन सिटी आदित्यपुर में मां को सिंदूर लगाने में काफी संख्या में महिलाएं लंबी कतार में लगकर मां को सिंदूर लगाई।समिति द्वारा बहुत अच्छे तरीके से अरेंजमेंट किया गया था जिससे मां को सिंदूर लगाने में किसी को दिक्कत ना हो।पूजा के इन दस दिन बहुत ही अच्छे ढंग से सबों के सहयोग कल्चरल प्रोग्राम भजन संध्या,विधिवत निर्धारित समय में पूजा संपन्न हुआ। बिशर्जन में भी काफी संख्या में महिलाएं,बच्चों और सहारवासी इसमें सम्मिलित हुए जो पूरे सहारा में घूम कर बाजे गाजे के साथ झूमते नजर आए।महिलाओं और बच्चों ने बड़चड़ कर भाग लिया।थाना प्रभारी भी निरीक्षण के दौरान सहारा में भी आए और  में विशर्जन की तारीफ की।पूजा समिति और सहारा वासियों ने पूजा को सफल बनाने में काफी सहयोग किया उक्त जानकारी पूजा समिति के अध्यक्ष श्री शशांक गांगुली और सचिव श्री सचिकांत ने दी।कल्चरल प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी पार्टिसिपेंट को समिति द्वारा पारितोषिक दिया गया।नवमी की रात ओपन डांडिया ने सबों को को समिल्लित होने का मौका दिया।सभी महिलाओं और बच्चे बच्चियों ने डांडिया का खुब आनंद लिया।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड पेयजल घोटाले की ACB ने शुरू की जांच, 59 करोड़ की वित्तीय गड़बड़ी में कई अफसर संलिप्त...

Thanks for your Feedback!

You may have missed