55 करोड़ 35 लाख की लागत से मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित होगा जिले का सदर अस्पताल :-डीएम

Advertisements

सासाराम/रोहतास ( दुर्गेश किशोर तिवारी):- जिला पदाधिकारी रोहतास धर्मेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल सासाराम में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य(एमसीएच) केंद्र तथा सदर अस्पताल सासाराम को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित किए जाने से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया। जिसमें सिविल सर्जन रोहतास, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, कार्यकारी अधीक्षक सदर अस्पताल भी उपस्थित थे।सदर अस्पताल सासाराम हेतु 100 बेड का मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच)सेंटर का निर्माण बिहार मेडिकल इन्फ्राट्रक्चर एंड कारपोरेशन लिमिटेड(BMICL) पटना द्वारा किया जाना है। जिसमें लगभग 21करोड़ 81 लाख रूपये की लागत आएगी। इस कार्य को 15 दिनों के भीतर प्रारंभ कर दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही सदर अस्पताल सासाराम में 10 बेड का पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट(PICU) का भी निर्माण प्रस्तावित है। जिसका निर्माण (BMCIL) पटना द्वारा किया जाना है। यह कार्य अगले 15 दिन में प्रारंभ कर दिया जाएगा। PICU  के निर्माण में लगभग 02 करोड़ रूपये से अधिक की लागत आएगी तथा सदर अस्पताल सासाराम को मॉडल अस्पताल के रूप में विकसित करने हेतु कुल 55 करोड़ 35 लाख रूपये की लागत आएगी।ये कार्य टेंडर प्रक्रिया में है और पांच माह में कार्य प्रारंभ हो जायेगा।सदर अस्पताल सासाराम में निर्बाध रूप से ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट भी स्थापित कराया जा रहा है साथ ही साथ अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज तथा डेहरी में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कराया जाना है। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधों को समय कार्य प्रारंभ करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।वही जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने राजपुर प्रखंड एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुर का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कोविड़ -19 टीकाकरण एवं स्वास्थ्य सुविधा से संबंधित विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की गई। प्रखंड राजपुर में टीकाकरण प्रतिशतता में गति लाने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी को तत्संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।

Advertisements

You may have missed