आरएसएस के प्रचार प्रमुख के पिता का निधन

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के आंध्र समाज के माधव संघम के पदाधिकारी श्री चिलकुरी हनुमंत राव का टाटा मोटर्स अस्पताल में निधन हो गया। श्री हनुमंत राव अपने पीछे तीन बेटे छोड़ गए है। जिसमे आरएसएस के प्रचार प्रमुख श्री हरि गोपाल, केंद्रीय श्रम शक्ति सम्मान से सुशोभित श्री चिलकुरी वेंकटेश एवं टेल्को घोड़ाबंधा विश्व साई संस्थान के मंदिर के महासचिव उदय भास्कर है। आज उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में किया गया। जहाँ आरएसएस, काँग्रेस,बीजेपी सहित तेलुगु समाज के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।
Advertisements

