रेल यात्रियों को निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्य को आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वाड ने पकड़ा, 2.50 लाख के समान बरामद
जमशेदपुर: जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन में यात्रियों से चोरी करने वाले तीन चोरों को टाटानगर आरपीएफ की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने धार दबोचा. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जुगसलाई सेवा सदन निवासी पिंटू प्रसाद सोनी, बागबेड़ा निवासी प्रकाश दास उर्फ तिग्गी और ओल्ड पुरुलिया रोड निवासी मो मुस्तकीम शामिल है. आरपीएफ ने तीनों के पास से चोरी की दो लैपटॉप, दो मोबाइल के अलावा अन्य सामान बरामद किए है. बरामद सामानों की कीमत 2.50 लाख रुपए आंकी गई है. जानकारी देते ही आरपीएफ प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि 8 अक्टूबर को स्टील एक्सप्रेस से एक यात्री का बैग चोरी हो गया था इसके अलावा 10 अक्टूबर को भी स्टेशन परिसर से एक यात्री का बैग चोरी हो गया था. शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज जांच के दौरान एक की पहचान पिंटू प्रसाद सोनी के रूप में की गई. इसके बाद ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत छापेमारी की गई और पिंटू को जुगसलाई दुखू मार्केट से गिरफ्तार कर लिया गया. पिंटू की निशानदेही पर जुगसलाई एलसी गेट के पास से प्रकाश दास और मानगो बावनगोड़ा चौक के पास से मो मुस्तकीम को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि चोरी करने में पिंटू और मुस्तकिम शामिल थे वहीं प्रकाश चोरी के समान को बेचने का काम करता था. सभी हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आए थे.