स्टेशन में भटक रहे तीन किशोर को आरपीएफ ने किया रेसक्यू
जमशेदपुर: जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो-तीन पर भटक रहे तीन किशोरों को टाटानगर आरपीएफ की टीम ने रेसक्यू किया है. सभी किशोरों को रेसक्यू करने के बाद चाईल्ड लाईन को सुपुर्द कर दिया गया है. इस संबंध में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी एसके तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह एएसआई एके पांडेय और एएसआई आई दास स्टेशन पर गश्त कर रहे थे तभी उनकी नजर तीनों बच्चों पर पड़ी. तीनों संदिग्ध परिस्थिति में घूम रहे थे. बच्चों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम संजय लोहार (16), रवि लोहार (12) और रवि लोहार (10) बताया. तीनों पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के सुईसा के रहने वाले है. पहले तो उन्होंने बताया कि वे लोग किसी से मिलने आए है फिर बाद में बताया कि वे लोग गलती से ट्रेन में चढ़कर यहां पहुंच गए. आरपीएफ ने तीनों को चाईल्ड लाइन को सौंप दिया जहां से उन्हे सेल्टर होम भेज दिया गया है.