आग जनित घटनाओं की रोकथाम हेतु आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

Advertisements
Advertisements

सासाराम:- स्थानीय स्टेशन परिसर में मंगलवार को डीडीयू मंडल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल सासाराम के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत सहित अन्य सुरक्षाबलों ने रेल में फायर इंसीडेंट की घटनाओं की रोकथाम हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से रेलवे स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में कार व टैक्सी ड्राइवर, स्टेशन कुली, कमर्शियल डिपार्टमेंट के कर्मचारी व अन्य रेल कर्मचारियों को जागरूक किया। इस दौरान आरपीएफ ने रेल यात्रियों को भी जागरूक करते हुए कहा कि रेल में ज्वलनशील पदार्थ, पटाखा व अन्य विस्फोटक पदार्थ ले जाना कानूनन अपराध है। जिसके लिए रेल अधिनियम के अधीन दंडित किया जा सकता है। इस दौरान आग जनित घटनाओं के निदान के लिए सभी को जागरूक करते हुए यात्री सामानों की गहन चेकिंग भी की गई। जागरूकता अभियान में उप निरीक्षक डीएस राणावत, आर के राय, प्रधान आरक्षी ईश्वर सिंह, बबलेश मीना, बंशीलाल, कमर्शियल डिपार्टमेंट से नंदकिशोर व अन्य मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed