रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट द्वारा बाल कल्याण विद्या मंदिर स्कूल के विद्यार्थी को स्कूल बैग का वितरण तथा कंप्यूटर कक्ष स्कुल को किया समर्पित किया

0
Advertisements
Advertisements

Jamshedpur : रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट की अध्यक्ष निभा मिश्रा और बाल कल्याण विद्या मंदिर की प्रबंधन समिति की अध्यक्ष के निमंत्रण पर रोटरी गवर्नर रोटेरियन संजीव ठाकुर और प्रथम महिला रोटेरियन पूनम ठाकुर ने बाल कल्याण विद्या मंदिर स्कूल का दौरा किया, यह स्कूल पारडी रोड, कदमा में आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के बच्चों के लिए शिक्षा का अवसर प्रदान कर रही है।स्कूल की प्रिंसिपल पी. सुशीला ने सभी का स्वागत किया।
इस अवसर पर गवर्नर संजीव ठाकुर और प्रथम महिला पूनम ठाकुर ने कंप्यूटर कक्षा का उद्घाटन किया। यह कंप्यूटर क्लास रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट के सौजन्य से संचालित किया जाएगा ।

Advertisements
Advertisements

 

स्कूल के 120 विद्यार्थी को स्कूल बैग वितरित किए और रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट की ओर से स्कूल प्रबंधन को 51,000 रुपये दिए। उन्होंने रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर बेस्ट द्वारा संचालित दीक्षा केंद्र और हरिजन बस्ती केंद्र में संचालित कंप्यूटर कक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी सौंपे। अध्यक्ष निभा मिश्रा ने रोटरी क्लब के लिटरेसी चेयर कमलेंद्र शुक्ला और अल्पना शुक्ला का उनके सहयोग के लिए विशेष धन्यवाद दिया ।
अध्यक्ष निभा ने सभी उपस्थित लोगों को स्कूल के इतिहास और बीकेवीएम द्वारा सामना किए गए कठिन समय के बारे में अवगत कराया। उन्होंने स्कूल की वरिष्ठ  सदस्य माया सहाय को  विशेष धन्यवाद किया ।
इस मौके पर 110 स्कूली बच्चे मौजूद रहे। । कार्यक्रम में कई रोटेरियन शामिल हुए। इस मौके पर एजी सिमरन सग्गू ,अलकनंदा बख्शी, श्वेता चांद, अल्पना शुक्ला, अमरेश सिन्हा, हर्षद गांधी, वर्षा गांधी, अशोक झा, मिथिलेश झा, संजीव सहगल, विद्या तिवारी, केपी तिवारी, स्नेहलता और अंजनी के सहाय समेत अन्य मौजूद रहे।स्कूल के प्रबंधक कमेटी के अन्य सदस्य उर्वशी वर्मा, नंदिनी रॉय और स्कूल शिक्षिकाएं भी इस अवसर पर उपस्थित थीं ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed