रोहतास कैमूर और औरंगाबाद के महागठबंधन के विधायकों का हुआ डेहरी में जुटान,जिले में हो रहे भ्रष्टाचार, किसानों की अनदेखी, योजनाओं में हो रही लूट सहित अन्य मुद्दों पर की बैठक
रोहतास ( रवि कुमार):- रोहतास, कैमूर और औरंगाबाद के महागठबंधन के विधायकों ने रोहतास जिले के डेहरी स्थित होटल बुद्ध विहार में की बैठक। ये बैठक जनता की समस्याओं और सरकार में फैले भ्रष्टाचार सहित योजनाओं की हो रही बंदरबांट को लेकर की गई। इस बैठक में महागठबंधन के विधायकों ने भाग लिया जिसमें डेहरी से राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह, दिनारा विधानसभा से राजद विधायक विजय मंडल, नोखा विधानसभा से पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक अनिता चौधरी, काराकाट विधानसभा से माले विधायक अरुण कुमार सिंह, कैमूर के भभुआ विधानसभा के विधायक भरत बिंद, और औरंगाबाद जिले के ओबरा से राजद विधायक ऋषि सिंह उपस्थित थे। इन सभी ने जनता की जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन करने की रणनीति को लेकर बैठक की। जिसमें किसानों से गेहूं और धान की खरीदारी उचित मूल्य पर नहीं करने, जिलों में हो रही भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से रोक लगाने, कानून का राज स्थापित करने, जिलों में फैले भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों के खेतों तक सिंचाई के लिए पानी पहुंचने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन करने की रणनीति बनाई गई। महागठबंधन के सभी विधायकों ने इन सभी जन समस्याओं को लेकर जनता के सहयोग से सड़कों पर उतरने का फैसला लिया है।