आदित्यपुर में दिनदहाड़े आईडीबीआई बैंक के सेल्स स्कूटीव कर्मी से लूट।

Advertisements

सरायकेला खरसावां :- (ए के मिश्र)- सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती आई रोड में दिनदहाड़े दिन के लगभग 3:30 बजे कल दिनांक 17 -10 2021 को आईडीबीआई बैंक कर्मी से मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया l आईडीबीआई बैंक कर्मी गणेश शंकर नामक कर्मचारी द्वारा ग्राहक का अकाउंट खोलकर कर पैसे लेकर आने के क्रम में मुस्लिम बस्ती आई रोड के पास चार-पांच लड़कों ने मारपीट कर ₹6000 रुपए नगद एक ब्लूटूथ और एक सोने के चैन की छिनतई कर ली गई l जिसकी सूचना तुरंत ही भुक्तभोगी द्वारा आदित्यपुर थाना में लिखित रूप से दी गई है ।जिसके बाद मौके पर आदित्यपुर थाना पहुंचकर मामले की जांच की रही हैl जिस तरह से आदित्यपुर में दिनदहाड़े लूट छिनतई की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । उससे आम जनता में डर एवं भय का माहौल बनते जा रहा है। अभी तक मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है और पीड़ित व्यक्ति घटित घटना से काफी परेशान और विचलित है।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

You may have missed