सड़क निर्माण की मांग पर परसुडीह में घंटों सड़क जाम

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । परसुडीह के शंकरपुर और सरजामदा मेन रोड को गांव के लोगों ने आज सुबह से ही जाम कर रखा है. कारण यह है कि सड़क का काम एक माह से ठेकेदार की ओर से बंद कर दिया गया है. सड़क बनाने के नाम पर सड़क को खोदकर छोड़ दिया गया है. ऐसे में लोगों को आवागमन करने में भारी परेशानी हो रही है. इसी को मुद्दा बनाते  हुए लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और मेन रोड को ही जाम कर दिया. गांव के माझी राम हांसदा ने कहा कि सड़क की हालत ऐसी हो गई है कि टेंपो चालक भी सरजामदा जाने से कतराते हैं. एंबुलेंस तक को सरजामदा लेकर जाने में पेशानी हो रही है. सड़क बनाने का प्रलोभन दिया गया था, लेकिन और सड़क को देखने वाला कोई नहीं है. ठेकेदार और मुंशी का पता नहीं है. सड़क बनाने के नाम पर पूरी तरह से तोड़ दिया गया है. सरकारी अधिकारियों को भी चिंता नहीं है.

टेंपो चालक दुर्गा चरण सोय ने बताया कि पिछले दिनों मौसी सड़क हादसे में घायल हो गई थी. समय पर अस्पताल नहीं पहुंचा पाने के कारण उसकी मौत हो गई थी. सरजामदा की तरफ टेंपो लेकर जाने में भारी परेशानी हो रही है. स्थानीय निवासी रमेश शर्मा का कहना है कि एक माह से सड़क को कोड़कर छोड़ दिया गया है. अब तो आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों का सिर फूट रहा है और हाथ भी टूट रहा है. इसका ठेकेदार लड्डू मंगोतिया है. सड़क से रोजाना हजारों बच्चों का स्कूल आना-जाना होता है. अगर जल्द सड़क का काम शुरू नहीं किया गया तो एफआईआर भी करेंगे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed