साकची में हादसा के बाद सड़क जाम, बच्चे का टूट गया है पैर

0
Advertisements

जमशेदपुर । साकची में कार की ठोकर से कल देर रात बिट्टू कालिंदी का पैर टूट जाने के बाद भी कार चालक की ओर से टीएमएच में ईलाज का खर्चा नहीं उठाए जाने के विरोध में परिवार के लोगों ने बस्ती के लोगों के साथ आज आरडी टाटा गोलचक्कर पर सड़क जाम कर दी. इस बीच परिजन ईलाज का खर्चा मांग रहे हैं.

Advertisements

घायल बिट्टू के बारे में परिवार के लोगों का कहना है कि रात 10 बजे उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया था. बावजूद अभी तक उसका ईलाज पैसे के अभाव में शुरू नहीं हो पाया है. गोलमुरी टूइलाडुंगरी के रहने वाले बिट्टू के परिजनों का कहना है कि हादसे के बाद साकची पुलिस ने कार चालक से बातचीत की थी. वह ईलाज का खर्चा देने को राजी था, लेकिन चालक क कहीं पर भी पता नहीं है. वह थाने से भी छूट गया है. परिजनों ने साकची पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. घटना के बाद पुलिस ने किसी तरह से लोगों को सड़क पर से हटवाया और आवागमन सामान्य करवाया.

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

Thanks for your Feedback!

You may have missed