कोवाली में सड़क हादसा, युवक की मौत, दो घायल
Advertisements
जमशेदपुर: कोवाली के कूटसुरी में देर रात हुई सड़क हादसे में भेलाईडीह के पिंटू सरदार (22) की मौत हो गई. जबकि घटना में अन्य दो लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार तीन लोग कूटसुरी से लौट रहे थे. इस दौरान बाइक की गति तेज होने के कारण सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई थी. इस बीच घटनास्थल पर ही पिंटू की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी कोवाली पुलिस को मिलने पर घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया और पिंटू के शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पिंटू हल्दीपोखर के भेलाईडीह का रहने वाला था.
Advertisements