RIT: थाना पुलिस को मिला नाबालिक बच्चा, थाना प्रभारी ने की लोगो से अपील, कहा बच्चे को परिजन से मिलाने का करे प्रयास…

0
Advertisements

RIT: सरायकेला जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोड नं 4 गायत्री स्कूल के समीप एक बच्चा भटकता पाया गया. जिसके बाद आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा की नजर उस पर पड़ी तो उसने बच्चे को थाना में रख कर उसके माता पिता की खोजबीन शुरू कर दी है. बच्चे का नाम अर्णव है. उसके अनुसार रास्ता भटककर गायत्री स्कूल पहुँच गया और जिसके बाद किसी तरह आरआईटी थाना क्षेत्र आ गया जहाँ पुलिस ने उसे देख लिया.

Advertisements

लापता

नाम: अर्णव

फिलहाल वह थाना में सुरक्षित है और आरआईटी पुलिस परिजनों से संपर्क करने की कोशिश रही है. थाना प्रभारी सागर लाल महथा ने बताया कि बच्चे का नाम अर्णव है उसने ऑरेंज रंग की गंजी व ब्लू रंग की पैंट और पीले रंग के जूते पहने हुए है तथा उसका कद लगभग 2 फुट है. बच्चा सुबह 10 बजे से लापता है.

 

बता दे बच्चे के परिजनों की हर जगह तलाश की गई लेकिन अब तक कहीं कुछ पता नहीं चल पाया, थाना प्रभारी ने लोगों से भी अपील की है कि यदि बच्चे के बारे कोई जानकारी मिलती है तुरंत पुलिस को सूचित करें या फिर +91 94317 06542, +917004360567 नंबर पर संपर्क करें.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed