आरआईटी थाना प्रभारी ने जानें धरनाधारियों का हाल -चाल

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर: आदित्यपुर स्थित एनआईटी के मुख्य गेट के समक्ष अनुकंपा आश्रितों ने अनिश्चितकालीन धरना की  शुरुआत की है. बता दे की ये धरना बुधवार से की गयी है. बताया जाता है की संस्थान के 52 अनुकंपा आश्रित बीते 20 वर्षों से अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. आश्रितों का कहना है कि संस्थान में पदों पर बहाली की जा रही है लेकिन अनुकंपा आश्रितों को नौकरी नहीं दी जा रही है.  प्रदर्शनकारियों ने बताया कि 2001 के बाद से अब तक अनुकंपा से बाहर ही नहीं हो रही है. साथ ही समिति के आंदोलन को संस्थान द्वारा अनदेखी की जा रही है.  जिसका नतीजा 20 वर्षों से अनुकंपा आश्रित भुगत रहे हैं . प्रदर्शनकारियों ने जल्द ही प्रबंधन से वार्ता कर धरना समाप्त करने की मांग की है. धरना स्थल पर आरआईटी थाना प्रभारी सागरलाल महथा पहुंचे और अनुकंपा आश्रितों से बातचीत की  साथ ही प्रदर्शनकारियों को नाश्ता का पैकेट उपलब्ध कराया .

Advertisements
Advertisements
See also  धनबाद में गरजे राजनाथ सिंह: झारखंड से जेएमएम को बाहर निकाल कर रहेंगे, चंपई सोरेन को गरीब का बेटा होने पर सत्ता से किया बाहर...

Thanks for your Feedback!

You may have missed