आरआईटी पुलिस ने अवैध शराब के दो धंधेबाजो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Advertisements

Advertisements

आदित्यपुर :- आरआईटी पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर शनिवार को छापेमारी में मीरुडीह और इंद्राटांड़ से 27 बोतल नकली अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है. पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने मीरुडीह से 15 बोतल और इंद्राटांड़ गांव से 12 बोतल बरामद किया है. नकली अंग्रेजी शराब के साथ मीरुडीह में गम्हरिया स्टेशन रोड निवासी बबलू लोहार और इंद्राटांड़ से 12 बोतल शराब के साथ दुर्गा लोहार नामक युवक को गिरफ्तार किया है. आरआईटी थाना के अभिषेक प्रताप एसआई इस अभियान में शामिल थे. इन्होंने बताया कि कई दिनों से नकली अंग्रेजी शराब का धंधा की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
Advertisements

Advertisements

