RIT : शुक्रवार को आरआईटी क्षेत्र में 4 घंटे विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी, जाने किन- किन जगहों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी…..

0
Advertisements

आदित्यपुर: विद्युत आपूर्ति अवर-प्रमंडल आदित्यपुर1 के अंतर्गत विद्युत शक्ति उपकेंद्र आदित्यपुर 1 के 11 केवी कुलुपटांगा फीडर में दुर्गा पूजा के उपलक्ष में लाईन मरम्मती तथा रखरखाव जम्पर, पेड़ की डाली छटाई, ट्रांसफार्मर, ए०बी० स्वीच, कनेक्टर इत्यादि करने के कारण विद्युत आपूर्ति सुबह 11.00 बजे से 03.00 बजे तक बाधित रहेंगी.

Advertisements
Advertisements

 

बता दे  किन-किन क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी, रोड नं 11 से 28 तक, बाबा आश्रम, बनता नगर, मोती नगर, वास्तु विहार, साई काॅलोन इत्यादि. उन्होंने बताया अति आवश्यक होने के कारण यह कार्य किया जा रहा है, वही, विभाग द्वारा विधुत सम्बन्धित जानकारी या विशेष परिस्थिति में निम्नलिखित नम्बरों पर भी संपर्क कर सकते हैं. सहायक विद्युत अभियंता, आदित्यपुर 1- 9431135929 कनीय विधुत अभियंता, अदीत्यपुर 1- 9431135950 नियंत्रण कक्ष – 8434659950. असुविधा के लिए खेद है.

See also  आदित्यपुर : पीएचईडी आदित्यपुर कॉलोनी से चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, करीब ढाई लाख के सामान बरामद

Thanks for your Feedback!

You may have missed