RIT: फ्रीज में शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग! फायर बिग्रेड ने पाया काबू” जानें पूरा मामला…

0
Advertisements

RIT: सरायकेला खरसावां जिला के आरआईटी थाना अंतर्गत रोड नंबर 12 स्थित आरएन त्रिपाठी के घर में बुधवार सुबह शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई. जिसमें स्थानीय लोगों के प्रयास और फायर बिग्रेड के तत्काल पहुंचने से आग को बुझाया जा सका.

Advertisements

बता दे प्राप्त जानकारी के अनुसार रोड नंबर 12 निवासी आरएन त्रिपाठी के मकान संख्या 32/1/6 मे आगजनी की घटना हुई.जहां इनके घर में रखे फ्रिज में शार्ट सर्किट से आग लग गई.देखते ही देखते कुछ अन्य सामान भी जलने लगे.घरवालों की तत्परता और स्थानीय लोगों के प्रयास से फौरन आग पर काबू पाया गया.

 

वही इस बीच झारखंड अग्निशमन दल की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाया.इधर रिहायशी इलाके में आगजनी की घटना से अफरातफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पाकर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह और भाजपा नेता निरंजन मिश्रा भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय युवकों के प्रयास से आग बुझाने में सहयोग किया.

See also  आदित्यपुर : टूसू-मकर मेला सेवा समिति शहरबेड़ा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, 500 साड़ी और खिचड़ी का हुआ वितरण

Thanks for your Feedback!

You may have missed