Advertisements



जमशेदपुर: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर आज साक्ची विरसा चौक पर अपराह्न तीन बजे से संध्या पांच बजे तक संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
जमशेदपुर सर्वोदय मंडल, साझा नागरिक मंच और जमशेदपुर इप्टा के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस सभा में महात्मा गांधी की शहादत को नमन करते हुए वक्ताओं ने देश के मौजूदा राजनीतिक और सामाजिक माहौल पर गहरी चिंता व्यक्त की। विषय प्रवेश करते हुए सुजय राय ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने लिए केंद्र की भाजपा सरकार धर्म के नाम पर जनता को बांट रही है। बांटने की कवायद वोट बैंक बनाने नीयत से की जा रही है।डा राम कवींद्र ने कहा आज के दिन हम सबको धर्म निरपेक्षता बचाने, सांप्रदायिकता भगाने और लोकतंत्र बचाने का संकल्प लेना होगा। संकल्प सभा में डा सुख चंद्र झा,अहमद बद्र,शशि कुमार, शंकर नायक, काशीनाथ प्रजापति, शशांक शेखर,डी एन एस आनन्द, गणेश राम, बिक्रम झा,भाषण मान्मी, श्यामली राय और अमर सेंगल ने अपने विचार रखे।
सभा के अंत में उपस्थित समूह ने समवेत स्वर में संकल्प लिया कि वे इंसानियत, मोहब्बत, अहिंसा, सद्भावना और मैत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाकर भावी पीढ़ी को उम्दा इंसानी विरासत प्रदान करेंगे।जगतजी के धन्यवाद ज्ञापन के सभा समाप्ति की घोषणा की गयी।

Advertisements
Advertisements
See also  पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षकों ने राज्य स्तरीय निपुण समागम में लिया हिस्सा

Thanks for your Feedback!

You may have missed