एनआईटी जमशेदपुर में रिसर्च: आईआईटी दिल्ली से आए प्रोफेसर तालुकदार ने किया प्रोत्साहन

0
Advertisements

जमशेदपुर : एनआईटी जमशेदपुर के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग ने आज श्री मयंक श्रीवास्तव को पीएचडी से सम्मानित किया, जिन्होंने नए बायोमेडिकल और इलेक्ट्रॉनिक कूलिंग, ग्रीन बिल्डिंग, अंतरिक्ष अनुप्रयोग के विकास में अनुप्रयोगों के साथ “थर्मल एनर्जी स्टोरेज” पर शोध किया था।

Advertisements

आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर प्रबल तालुकदार पीएचडी के परीक्षक थे।प्रो. एम. के. सिन्हा इस कार्य के शोध मार्गदर्शक थे। यांत्रिकी अभियंत्रणविभाग के विभागाध्यक्षप्रोफेसर संजय ने कहा कि आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर के साथ बातचीत ने विभाग के अन्य 50 शोध विद्वानों को और भी बेहतर अत्याधुनिक शोध करने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया है।

See also  आदित्यपुर : शिव हनुमान मंदिर आशियाना के वार्षिकोत्सव पर 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ, गम्हरिया के बीडीओ हुए शामिल, किया पूजा अर्चना

Thanks for your Feedback!

You may have missed