जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह आयोजित

Advertisements

कोचस (रोहतास) :- कोचस प्रखंड क्षेत्र के उसराव राइसमिल के प्रांगण मे त्री स्तरीय पंचायत प्रतिनिधियो का सम्मान समारोह का आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे प्रखंड के सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य,जिला पार्षद सदस्यो ने भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य अतिथि माननीय विधान परिषद सदस्य संतोष कुमार सिंह ने आए हुए सभी जनप्रतिनिधियो को फूलमाला एवम अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने बिहार सरकार द्वारा पंचायत परामर्शी समिति गठित कराने के लिए विधान पार्षद सदस्य संतोष कुमार सिंह को साधुवाद दिया। पंचायत प्रतिनिधियो को वेतनभता वृद्धि व पेंशन देने के लिए जोरदार ढंग से मांग उठाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधान पार्षद संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिस प्रकार आप सभी ने मुझे जिस विश्वास के साथ चुन कर विधान परिषद मे भेजा है उसपर हमेशा खरे उतरने का काम करता हू। हमने सरकार के सामने परामर्शी समिति गठित का प्रस्ताव रखा जिसपर सरकार ने मुहर लगा दी। रही बात तो पंचायत प्रतिनिधियो को पेंशन का भी सरकार के पास जोरदार ढंग से उठाऊंगा। कार्यक्रम का संबोधन समाजवादी नेता लालसाहेब सिंह, जिला पार्षद धनजी शर्मा, पूर्व जिला पार्षद पूनम देवी, मुखिया गीता देवी, रंभा देवी, अनिल सिंह, पूर्व प्रमुख रामअशिष पासवान, जदयू प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, प्रमोद पटेल, मुखिया रामाकांत साह, बीडीसी विजय कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया। मौके पर रासधारी राय, टिमिल सिह,गुडु सिह, मिथलेश त्रिगुण, रतन तिवारी, बंटी राय, राजद नेता राजु यादव ,टिमिल सिंह, आलोक चौबे, राजू सिंह, नरेंद्र राम सहित काफी संख्या मे पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे। कार्यक्रम की अधयक्षता वार्ड सदस्य संघ के प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक सिंह व संचालन जानेमाने उद्घोषक अनिल विश्वास ने किया।

Advertisements

You may have missed