गायत्री परिवार के महिला मंडल का पुनर्गठन सम्पन हुआ

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):– अखिल विश्व गायत्री परिवार टाटानगर के महिला मंडल का पुनर्गठन पूर्व अध्यक्ष बहन जसवीर कौर जी के उपस्थिति में गायत्री ज्ञान मंदिर, भालूबासा के परिसर में सम्पन्न हुआ । जिसमें जमशेदपुर के 20 शाखाओं के बहनो ने भाग लिया । इस अबसर पर सर्बसम्मति से प्रज्ञा महिला मंडल के नये अध्यक्ष के रूप में श्रीमती रेखा शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती शशि प्रभा वर्मा, कोषाध्यक्ष के लिए श्रीमती अंजू शर्मा, जिल्ला महिला प्रभारी श्रीमती मंजू मोदी एबम मीडिया प्रभारी के रूप में श्रीमती कमलेश ( अंजू ) ठाकुर को चुना गया । उसके अलावा सभी 20 शाखाओं के संयोजिका बहनो को सम्मानित किया गया । ये सारे लोगों का कार्यकाल एक साल का होगा । इस टाटानगर के महिला मंडल का गठन अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक माता भगवती देवी शर्मा जी के मार्गदर्शन में सन 1993 में 5 बहनो के समूह से हुआ था । आज इस मंडल में 100 से ज्यादा बहने अपना योगदान दे रहे हैं । आज के चयनित सभी नये पदाधिकारियों को बहन जसवीर कौर ने चंदन तिलक और गायत्री मंत्र का पट्टा पहना कर अभिनंदन किया ।

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर में  थम नहीं रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल, अब  आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण

You may have missed