1978 में जयदा गोली कांड में मारे गए शहीदों को किया गया याद

Advertisements

जमशेदपुर :- शहीद स्मृति समिति के सदस्यों के द्वारा जयदा शहीद बेदी पर पुष्पार्ग देकर 1978 में जयदा गोली कांड में मारे गए शहीदों को याद किया गया। सनद रहे कि 1978 में चांडिल डैम निर्माण के खिलाफ सत्याग्रह कर रहे क्षेत्र के हजारों की संख्या में जुटे अनशन कारी एवम सत्याग्रह कर रहे आन्दोलन कारियो पर बिहार पुलिस की जवानों द्वारा बर्बरता पूर्वक गोली चलाई गई थी। जिसमे आदरडीह चौका के पाहुडू महतो एवं रूवानी के गदाधर महतो अनशन स्थल पर ही शहीद हो गए। सैकड़ों की संख्या में आन्दोलनकारी सत्यग्रहियो को गिरफ्तार कर ट्रेको में भेड़ बकरियां की तरह ठुसकर जेल ले जाया गया। इतना ही नहीं आन्दोलन को कुचलने के लिए क्षेत्र में बिहार पुलिस के द्वारा दमन चक्र चलाया गया क्षेत्र में आंदोलन को दबाने के लिए आतंक फैलाया गया इस तरह से चांडिल बांध के खिलाप एक संगठित आन्दोलन को तहस नहस कर दिया गया।
आज के शहीद दिवस कार्यक्रम में शहीद पाहुडू महतो के पुत्र अनिल महतो, जयदा सत्याग्रह में शामिल चौका आदरडीह के करमचंद महतो, विशेष रूप से मौजूद रहे इसके अलावा शहीद स्मृति समिति के श्यामल मार्डी, अंबिका यादव, उमाकांत महतो, रविंद्र सिंह सरदार, बासुदेव आदित्यदेव, भजन गोप, किरनवीर, संजीत यादव, विनय मुर्मू, चंदन कुमार, बुद्धेश्वर टुडू, नारायण गोप, घनश्याम, रवि एवं शहीद स्मृति समिति चांडिल बांध शामिल रहे ।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह - आधुनिक पावर नेचुरल एंड रिसोर्सेस लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों और वाहन चालकों को डीटीओ ने किया जागरूक

You may have missed