अपनी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओ ने कार्यालय पर दिया एक दिवसीय धरना , सेविकाओं ने 20 सूत्री मांग पत्र सौपी ,

Advertisements
Advertisements
Advertisements

संझौली(रोहतास):-  बिहार आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले प्रखंड क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष सोमवार 12:00 बजे, सेविका संघ अध्यक्ष सरोज कुमारी व सचिव मीरा कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। अध्यक्ष कुमारी ने बताई की आठ मार्च को जिला प्रोग्राम परियोजना कार्यालय के समक्ष 25 मार्च को बिहार विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन , 26 से 29 मार्च तक विधानसभा गेट के समक्ष विशाल धरना दिया जाएगा। धरना देती सेविकाओं ने बताया कि सरकार से बार-बार हम लोग अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे लेकिन अभी तक हमारी मांगे पूरी नहीं हुयी। हमलोग को पुनः बाल विकास परियोजना कार्यालय के सामने धरना देना पड़ रहा है। धरना के अंतिम में सेविकाओं ने अपनी 20 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र सीडीपीओ सरोज हांसदा को सौपा है। सेविकाओं द्वारा दी गई मांग पत्र में आंगनबाड़ी सेविकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए , ग्रेड सी व ग्रेड डी में समायोजित किया जाए। जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त नहीं होता है तब तक सेविकाओं को 24 हजार व सहायिकाओं को 18 हजार रुपए प्रति माह मानदेय दी जाए। सेविकाओं को 50 प्रतिशत विभागीय कोटा के अनुसार पदोन्नति की जाए। मोबाइल रिचार्ज हेतु सभी सेविकाओं को एक निश्चित राशि भुगतान की जाए। गोवा, तेलंगना आदि राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा 7 हजार सेविका व 4500 सहायिका को प्रोत्साहन दी जाए।सेवानिवृत्त के पश्चात 10 हजार प्रतिमाह पेंशन या एक मुफ्त10 लाख की आर्थिक सहायता व जीवन बीमा का लाभ सुनिश्चित किए जाने सहित सहित 20 सूत्री मांगे शामिल है। धरना में सेविका सरोज कुमारी , कंचन कुमारी , वीणा कुमारी ,उर्मिला देवी , नीतू कुमारी , मीना कुमारी , रीता देवी , संध्या कुमारी , हीरामुनि देवी , मीरा कुमारी , गीता कुमारी , रिंकू कुमारी , मंजू कुमारी , कविता देवी सहित दर्जनों सेविका व सहायिका शामिल थी।

Advertisements
Advertisements

You may have missed