ईद को लेकर विभिन्न थाना में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने की शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक, आपसी भाईचारा एवं सदभाव के वातावरण में त्योहार मनाने की अपील
जमशेदपुर : ईद- 2023 का त्योहार चांद के दृष्टिगोचर होने पर दिनांक 22.04.23 को मनाये जाने की संभावना है। पर्व के दौरान विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक की जा रही। इस क्रम में सीतारामडेरा एवं सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के शांति समिति सदस्यों के साथ एक बैठक तारापोर स्कूल सभागार में जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन तथा जिला खनन पदाधिकारी संजय शर्मा ने की । जिला परिवहन पदाधिकारी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार से विधि व्यवस्था संधारण में बाधक नहीं बनें बल्कि जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होने कहा कि पूरा जिला प्रशासन आप सभी के साथ है, सामाजिक समरसता के साथ पर्व मनायें, एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। अपर उपायुक्त जयदीप तिग्गा ने बर्मामाइंस एवं जुगसलाई थाना में बैठक कर लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होने कहा कि विधि व्यवस्था के संधारण में प्रत्येक नागरिक से सहयोग अपेक्षित है । किसी भी तरह की असामाजिक कृत्य आपके संज्ञान में आए तो पुलिस-प्रशासन को जरूर सूचना दें, सोशल मीडिया पर अपुष्ट खबरों को फॉर्वर्ड करने से बचें। एएसपी सिटी सुमित अग्रवाल, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री दीपू कुमार, सीओ जमशेदपुर अमित कुमार ने परसुडीह एवं सुंदरनगर तथा एसडीओ घाटशिला ने मुसाबनी एवं घाटशिला थाना में शांति समिति सदस्यों के साथ बैठक कर ईद का पर्व हर्षोल्लास एवं आपसी भाईचारे के साथ मनाने तथा विधि व्यवस्था के संधारण में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की ।