रेड क्रॉस सोसाइटी और यूसीआईएल बागजाता माइंस ने एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

0
Advertisements

मुसाबनी। गुरुवार को रेड क्रॉस सोसाइटी और यूसीआईएल बागजाता माइंस के सीएसआर के तहत पूर्वी बादिया पंचायत भवन में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से अंश 19 के जिला पार्षद लक्ष्मी मुर्मू, पूर्वी बादिया पंचायत की मुखिया हल्याणी मुंडू, यूसीआईएल बागजाता माइंस के प्रशासनिक अधिकारी राधाकृष्णन, सुरक्षा अधिकारी महीन टुडू, बुद्धेश्वर मुर्मू आदि उपस्थित थे। इस निशुल्क शिविर में आसपास के गांव के लगभग 50 मरीज ने अपनी स्वास्थ जांच कराया इस अवसर पर उन्हें जांच के उपरांत निशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराई गई। इस शिविर में मोतियाबिंद से पीड़ित ग्रामीणों के आँखों की जांच किया गया, जिसमें मोतियाबिंद के पाए गए मरीज़ों का रेड क्रॉस सोसाइटी और यूसीआईएल के द्वारा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय बागबेड़ा जमशेदपुर में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। इस संबंध में अंश 19 के8 जिला पार्षद लक्ष्मी मुर्मू ने बताया की कंपनी द्वारा अपने सीएसआर के तहत प्रभावित क्षेत्र में मुफ्त स्वास्थ्य जांच के साथ ही मोतियाबिंद चेकअप कैंप का आयोजन किया गया है। इसका सभी ग्रामीणों को लाभ लेना चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 12/04/2024 को गोहला पंचायत के बाकड़ा मध्य विद्यालय में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में ग्रामीणों अपना स्वास्थ्य जांच के साथ साथ मोतियाबिंद चेकअप करवा सकते हैं। इस स्वास्थ्य कैंप में अनुभवी डॉक्टर जया मित्रा, डॉ. बी. पी. सिंह, सहयोगी के रूप में राधे,राजेश मोहन प्रसाद,हीरा लाल आदि उपस्थित थे।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed