पुलिस चेकिंग बनी हादसे की वजह: अस्पताल जा रही गर्भवती महिला बाइक से गिरी, लोगों ने किया सड़क जाम…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:जमशेदपुर के जुगसलाई क्षेत्र में मंगलवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक गर्भवती महिला बाइक से गिरकर घायल हो गई। बताया जा रहा है कि महिला अपने पति के साथ परसुडीह सदर अस्पताल जांच के लिए जा रही थी, तभी संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इसी बीच महिला को चक्कर आया और वह बाइक से गिर गई।

Advertisements
Advertisements

घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने सड़क जाम कर दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति को काबू में करने के लिए बागबेड़ा, जुगसलाई और यातायात थाना के प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।

शहर में लगातार हो रही पुलिस चेकिंग को लेकर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। इस घटना ने चेकिंग की प्रक्रिया पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर तब जब मरीजों और आपात स्थिति के मामलों में पुलिस की सतर्कता लापरवाही में बदल जाती है।

See also  एसबीयू और महिंद्रा यूनिवर्सिटी के बीच हुआ शैक्षणिक करार

Thanks for your Feedback!

You may have missed