जमशेदपुर के कलाकार असीम पोद्दार की पेंटिंग देख भावुक हुए रतन टाटा,मुंबई अपने घर पर बुलाकर दिया सम्मान, रतन टाटा से मिलना व उनके पैर छूने का सपना हुआ पूरा- असीम पोद्दार…
जमशेदपुर:- अपने कला से जमशेदपुर व देशभर में अपनी पहचान बनाने वाले मानगो में रहनेवाले अंतराष्ट्रीय कलाकार असीम पोद्दार की पेंटिंग देशभर में ऐसे वायरल हुई कि भारतीय औद्योगिक जगत के दिग्गज उद्योगपति,टाटा संस् के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने खुद इस पेंटिंग को देख सोमवार को मुम्बई कोलाबा स्थित अपने घर पर असीम को बुलाया और इस पेंटिंग को उन्होंने लिया । पेंटिंग देख भावुक हुए रतन टाटा ने काफी देर पेंटिंग को निराहा और असीम की कला की जमकर तारीफ की और कहा कि जमशेदपुर के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नही है । असीम पोद्दार ने बताया कि रतन टाटा से मिलना व उनके चरण को छूना उनके लिए एक सपना था जो आज पूरा हुआ । रतन टाटा अपने सरल स्वाभाव के धनी है उन्होंने मुझे जो प्यार व सम्मान दिया साथ ही मेरी हौसलाअफजाई की जिसका मैं सदा ऋणी रहूँगा । ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व अभिनेता सोनू सूद ने भी असीम पोद्दार की पेंटिंग देख असीम को मुंबई बुलाया था व सोनू सूद की बनायी पेंटिंग को लेकर हौसला बढ़ाया था । असीम पोद्दार बचपन से ही कला के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाते रहे है और आज उनकी पेंटिंग को देश विदेश के लोग ऑनलाइन के माध्यम से लाखों में लोग खरीदते है ।