शहीद-ए-आजम इमाम हसन व इमाम हुसैन की याद में रश्में चेहल्लुम शरीफ पूरी अकीदत व एहतेराम के साथ मना…

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : बारीनगर मोहर्रम कमेटी की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी टेल्को के बारीनगर स्थित साबरी चौक पर शहीद-ए-आजम इमाम हसन और इमाम हुसैन की याद में रश्में चेहल्लुम शरीफ पूरी अकीदत व एहतेराम के साथ मनाया गया. इस मौके पर दिनभर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

Advertisements
Advertisements

आखिर में लंगरेआम का आयोजन किया गया. वहां मौजूद लोगों के बीच लंगर बांटा गया. आस-पास के घरों में भी लंगर दिया गया. खलीफा आलमताज़ ने कहा कि जंग के मैदान में हजरत इमाम हुसैन ने अपनी क़ुर्बानी दी थी. हमें उनसे सीख लेने की जरूरत है.

मौके पर अधिवक्ता सह अध्य्क्ष गुड्डू हैदर, टेल्को मोहर्रम मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शाहिद परवेज़, जेएमएम नेता लाल बाबू, जुम्मन, मो. मुमताज़, मो. हलीम, आफताब आलम, शमशाद आलम आदि मौजूद थे.

See also  व्यापारियों से रंगदारी के लिए गोलमुरी में उपेंद्र सिंह और हीरे हत्याकांड के सजायाफ्ता की ओर से चलवाई गई थी गोली

Thanks for your Feedback!

You may have missed