रांची, सदर : नही माना बहन का मन, पाँच माह बाद कब्र से निकलवाया भाई का शव, क्या पोस्टमार्टम से खुलेगा राज?…

0
Advertisements
Advertisements

रांची, सदर : थाना क्षेत्र अंतर्गत बढ़गाई पाहन टोली में एक बार फिर से युवक का शव कब्र से बाहर निकाला गया. वजह थी युवक की हत्या की आशंका और युवक के परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए जिलाधिकारी को कब्र से शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने की गुहार लगाई थी.

Advertisements
Advertisements

 

 

दरअसल बढ़गाई पाहन टोला में रहने वाले जुली भूट कुमारी का बड़े भाई का कब्र में दफन शव लगभग पाँच महीने बाद बाहर निकाला गया है…जिसका कारण है मृतक की मौत के रहस्य से पर्दा उठाना.

 

 

बता दे इसी बीच परिजनों को भूट कुमार के ऑडियो क्लिप सहित हत्या के कुछ साक्ष्य मिले. इसके बाद उसकी बहन जूली भूट कुमारी ने 27 जून 2023 को हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. इसमें अनिता कुजूर, एडवर्ड लिंडा, प्रदीप कुजूर, मोनिका कुजूर, कटरीना नाग, एलियाज नाग, रामदेव ठाकुर, किरण, वीणा, चाचा बन्नु पाहन एवं अन्य के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया गया है…उन्होंने बताया भाई की मौत के बाद चाचा एवम अन्य लोगो से पोस्टमार्टम के लिए कहा था. लेकिन वह बिना पोस्टमार्टम के ही शव को अपने साथ ले गए. इसके बाद कब्र में दफना दिया था.

 

भाई की मौत का वास्तविक कारण जानने के लिए बहन ने प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद जिलाधिकारी से शिकायत कर कब्र से बाहर निकालवाकर शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की थी…जिस पर सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी के आदेश पर क्षेत्राधिकारी की निगरानी में शव को कब्र से खोदकर बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भिजवा दिया.

 

See also  बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन की शानदार बढ़त, बीजेपी के गमालियन हेम्ब्रम को पछाड़े रखने में सफल

 

वहीं थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि कब्र से शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है. साथ ही जांच भी शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दिया है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed