झारखंड के खूंटी जिले के जिलिंगा गाँव मे प्रकट हुए रामलला
झारखंड के खूंटी जिले के जिलिंगा गाँव मे प्रकट हुए रामलला
खूंटी:- झारखंड के खूंटी जिले के भंडरा पंचायत के जिलिंगा गाँव में रामलला प्रकट हुए 4 जनवरी को।.. अभी खूंटी में इंद जतरा मेला का आयोजन होने वाला है। और उसी के मद्देनजर सोमा टूटी घर की लिपाई पुताई हेतु मिट्टी कोड़ रहे थे कि उनका गइता किसी ठोस चीज से टकराता है.. आगे जब कोड़ते हैं तो श्री राम सीता लक्ष्मण संग प्रकट होते हैं। साथ मे नन्दी भी,एक धूपदानी, एक शंख और दो बड़े गोल पत्थर जो सम्भतः शालिग्राम के है।
गाँव के प्रधान झिरगा मुंडा ने बताया कि ये मूर्तियां पाँच पीढ़ी पहले महेंद्र नाथ ठाकुर जी ने बिठाया होगा।
अभी जिलिंगा गांव में रामलला को देखने की भीड़ लगी हुई है।… पुरातत्वविदों की माने तो ये ये मूर्तियां अठारवीं सदी की है।
ध्यातव्य रहे कि झारखंड में धर्मांतरण का सबसे पहला केस खुंटी में ही था और यहीं से धर्मान्तरण का खेल शुरू हुआ था। और अभी खूंटी मिशनरियों से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। पत्थलगढ़ी भी यहीं से शुरु हुआ।