जेएलकेएम के प्रदेश मीडिया प्रभारी बने रमेश कुमार महतो, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) ने अपने केंद्रीय संगठन का विस्तार करते हुए रामगढ़ निवासी रमेश कुमार महतो को प्रदेश मीडिया प्रभारी के रूप में मनोनीत किया है। यह नियुक्ति पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष व डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो के निर्देश पर की गई है।


नवमनोनित प्रदेश मीडिया प्रभारी रमेश कुमार महतो ने इस अवसर पर संगठन के शीर्ष नेतृत्व, विधायक जयराम महतो और केंद्रीय संगठन महामंत्री रवि कुमार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, “एक साधारण कार्यकर्ता को प्रदेश मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपकर जो सम्मान दिया गया है, वह मेरे लिए गर्व का विषय है। मैं संगठन के प्रति पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करूंगा।”
रमेश कुमार महतो को यह दायित्व मिलने पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह की लहर है। रवि कुमार, संतोष महतो, अरुण मेहता, लीलावती महतो, खतियानी सुमित महतो, प्रभुदयाल महतो, दीपक महतो, रविंद्र महतो, महादेव महतो, आरजे अभिजीत, विशाल कुमार और सत्येंद्र कुमार सहित कई लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
