चांडिल में रामनवमी में निकलेगी शोभायात्रा,कोलकाता के नाटय टीम प्रस्तूत करेगी झांकी
चांडिल। श्रीराम सनातन समिति के द्वारा रामननवमी के अवसर पर 17 अप्रैल को चांडिल में विशाल व भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। शोभायात्रा में कोलकाता की नाटय टीम के द्वारा आकर्षक झांकी की प्रस्तूती दी जायेगी। झांकी में राम लक्ष्मण जानकी, शिव पार्वती, हनुमान, राधा कृष्ण, शिव तांडव मुख्य रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा। समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने चांडिल स्थित राहुल पैलेस सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि शोभायात्रा चांडिल स्टेशन से निकलकर चांडिल बातार होते हुए पंचनाम जुना अखाड़ा साधुबांध मठ में समापन होगी। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में जुना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत श्री विद्यानंद सरस्वती के अलावे हजारों रामभक्त शामिल होंगे। शोभायात्रा का ड्रोन कैमरा से वीडियोग्राफी की जायेगी। शोभायात्रा में विभिन्न संगठनों के द्वारा भक्तों के लिए शीतल पेय,खीर,खीचड़ी,चना-गुड़ बांटा जायेगा। शोभायात्रा को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। प्रेसवार्ता में महासचिव विमलेश मंडल, कोषाध्यक्ष सजल कर्मकार, उपाध्यक्ष शेखर गांगुली, पीयूष दत्त, सोबिक हालदार, उदित गुप्ता, मल्लिकार्जुन दुबे मौजूद थे।