कला उत्सव के तीसरे दिन संगीत नाटक अकादमी के सचिव राजू दास हुए शामिल, दर्शक हुए मंत्रमुग्ध…

0
Advertisements

जमशेदपुर:- कला उत्सव का तीसरा दिन संगीत नाटक अकादमी के सचिव श्री राजू दास दिल्ली से आज के कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने स्वागत  करते हुए  डीबीएमएस ट्रस्ट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पहली बार  झारखंड में संगीत नाटक अकादमी  के संयुक्त तत्वाधान में  कार्यक्रम आयोजित किया गया है श्री बी चंद्रशेखर चेयर पर्सन डीबीएस ट्रस्ट, ने विधायक सरजू राय का पुष्प गुच्छ  देकर अभिनंदन किया.

कर्नाटक लोकगीत का मधुर  संगीत और गीत प्रस्तुत किया न राघवन और उनके सहयोगियों ने प्रमाणित कर दिया भाषा कि संगीत की  कोई भाषा नहीं होती.   दर्शकों  की खूब  तालियां बटोरी मुंबई से आई संगीता शंकर ने, जिन्होंने हिंदुस्तानी वायलिन सुना कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
संगीत नाटक अकादमी से पुरस्कृत दिल्ली से आई ठुमरी  गायिका कुमुद दीवान को सुनना जमशेदपुर वासियों के लिए एक नया अनुभव था. शास्त्रीय संगीत और नृत्य का यह चार दिवसीय कला महोत्सव संगीत प्रेमियों के लिए एक सुखद स्मृति छोड़ कर जाएगा लौह नगरी जमशेदपुर के लिए ऐसे उच्च कोटि के कलाकारों को सामने बैठकर सुनने का आनंद कम  मिलता है. सुदूर तिरुवनंतपुरम से मोहिनीअट्टम नृत्य की प्रस्तुति के लिए जमशेदपुर पहली बार आई नीना प्रसाद ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ दी. Kala Utsav का 14 मार्च को समापन होगा   छऊ नृत्य से होगा.
कार्यक्रम का संचालन आकाशवाणी के उद्घोषक  श्री शाहिद अनवर  कर रहे हैं DBMS trust के सारे सदस्य और बोर्ड ऑफ ट्रस्टीस के अलावा स्कूल और कॉलेज की प्राचार्या, शिक्षिकाएं और छात्रगण भी कार्यक्रम में उपस्थित थे.
चेयर पर्सन ललिता चंद्रशेखर ,जूही समर्पिता श्री प्रिया धर्मराजन, अनीता रामकृष्णन, गीता मोहन दास ,सतीश सिंह, तथा अन्य गण मान्य लोग उपस्थित थे.  कार्यक्रम की सफलता में संगीत नाटक अकादमी के अधिकारियों ने भी प्रमुख भूमिका निभाई.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed