जग नारायण +2 विद्यालय कोआथ के प्रधानाचार्य बने राजीव रंजन, शिक्षकों ने दी बधाई.

Advertisements

 दावथ (रोहतास):- जग नारायण प्लस टू विद्यालय कोआथ में शनिवार को नए प्रभारी प्रधानाचार्य राजीव रंजन ने प्रभार ग्रहण कर लिया। मौके पर स्वागत सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी को सेवा निवृत्त होने पर शिक्षक व शिक्षिकाओ ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वही नए प्रभारी प्रधानाचार्य राजीव रंजन का स्वागत शिक्षक सरोज कुमार दूबे ने पुष्प गुच्छ देकर किया। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ रोहतास के सचिव सतीश पाण्डेय ने कहा की रीता जी मृदुल व सरल स्वभाव की थी। उनका सम्बन्ध छात्रों के साथ अपने पुत्र जैसा था। छात्र छात्राओं के बीच वे काफी लोक प्रिय थी। वही प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय दावथ के प्रभारी प्राचार्य कौशलेश कुमार ने कहा की उनके कार्यकाल में विद्यालय की पढ़ाई बुलन्दियों पर रहा।कई छात्र छात्रा मैट्रिक की परीक्षा में बिहार में अव्वल रहे। इस मौके पर शिक्षक संजय कुमार, उमेर अंसारी, मदन मिश्रा, रमण जी, राजेश चौधरी,सलीम सर,अभिषेक कुमार उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed