झारखंड में राजा पीटर तमाड़ से फिर रच सकते हैं इतिहास

0
Advertisements

जमशेदपुर । राजा पीटर ने वर्ष 2008 में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को तमाड़ उप-चुनाव में पराजित किया था. तब शिबू सोरेन झारखंड में सीएम भी थे. शिबू सोरेन का सीएम रहते पराजित होना सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ था. शिबू सोरेन का चुनाव में हार जाने की बात किसी के गले नहीं उतर रहा था, लेकिन यही सच्चाई थी. तब राजा पीटर ने झारखंड में अपना इतिहास बनाया था. 2009 में उन्होंने जदयू से चुनाव जीता था. 2010 में मंत्री बनाए गए थे.

Advertisements

राजा पीटर ने तमाड़ चुनाव जीतने के बाद झारखंड के लोगों के लिए चहेता बन गए थे. वे जिस क्षेत्र में जाते थे वहां के लोग उन्हें देखने के लिए उमड़ पड़ते थे. चुनाव जीतने के साथ ही उन्हें मंत्री का पद भी दे दिया गया था. इसके बाद उनका कद और उंचा हो गया था.

राजा पीटर इस बार जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले हैं. दिल्ली के केंद्रीय कार्यालय में राजा पीटर ने जदयू का दामन थाम लिया है. अब तमाड़ सीट पर चर्चा यह हो रही है कि वहां पर चुनाव में खड़े होने वाले सभी प्रत्याशियों पर राजा पीटर भारी पड़ सकते हैं. राजा पीटर का पूरा नाम गोपाल कृष्ण पातर है.

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

Thanks for your Feedback!

You may have missed