special train for JSSC CGL exam: रेलवे जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर चला रही है स्पेशल ट्रेन

0
Advertisements
Advertisements

रांची । जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर रेलवे की ओर से झारखंड में 21 और 22 सितंबर को टाटा से रांची और टाटा से राउरकेला के बीच दो स्पेशल ट्रेनें चला रही है. दोनों ट्रेनों का ठहराव परीक्षार्थियों को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर दिया गया है. टाटा-रांची स्पेशल ट्रेन 21 और 22 सितंबर की सुबह 2.30 बजे खुलेगी और रांची सुबह के 6.15 बजे पहुंच जाएगी. इसी तरह से 21 और 22 सितंबर को वापसी के क्रम में रांची से शाम 7 बजे खुलेगी और रात के 11 बजे टाटानगर स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन का स्टोपेज टाटानगर के बाद गम्हरिया, कांड्रा, चांडिल, मुरी, टाटीसिल्वे और नामकुम स्टेशन पर दिया गया है.

Advertisements

राउरकेला-टाटा स्पेशल ट्रेन 21 और 22 सितंबर को राउरकेला से सुबह के 3.30 बजे खुलेगी और टाटानगर स्टेशन पर सुबह 6.25 बजे पहुंच जाएगी. इसी तरह से 21 और 22 सितंबर को टाटानगर स्टेशन से शाम 6.30 बजे राउरकेला के लिए खुलेगी और रात 10.5 बजे राउरकेला पहुंच जाएगी. ट्रेन का स्टोपेज राउरकेला के बाद मनोहरपुर, गोईलकेरा, चक्रधरपुर, राजखरसावां और सीनी स्टेशन पर दिया गया है. रेलवे का कहना है कि ट्रेनों का लाभ परीक्षार्थियों को मिलेगा.

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर से 4 ट्रेनों का परिचालन को लेकर डीआरएम का दौरा, खामियां को दूर करने का दिया निर्देश, प्लेटफार्म पर बिजली, पानी, घड़ी, प्रतीक्षालय में मिली कमी

Thanks for your Feedback!

You may have missed