बोकारो में मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात बंद, कई ट्रेनें प्रभावित…
बोकारो: झारखंड के बोकारो में बुधवार रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ जब बोकारो स्टील प्लांट से स्टील कॉइल लेकर जा रही मालगाड़ी की दो बोगियां तुपकाडीह रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गईं। हादसा रात करीब 9:15 बजे पोल संख्या 412/30 के पास हुआ, जब मालगाड़ी बल्लभगढ़ (नॉर्दर्न रेलवे) की ओर जा रही थी। बोगियों के बेपटरी होते ही इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
हादसे के तुरंत बाद रेलवे ने ट्रैक की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया। इस दुर्घटना के कारण रांची से धनबाद जाने वाली इंटरसिटी ट्रेन को बोकारो रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया, जो देर रात तक वहीं खड़ी रही। इसी तरह पटना जाने वाले यात्रियों को हटिया-इस्लामपुर ट्रेन का इंतजार करते देखा गया, जो झालदा में फंसी हुई थी।
इस हादसे का असर कई महत्वपूर्ण ट्रेनों पर भी पड़ा। पटना से रांची जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को चंद्रपुरा में रोकना पड़ा। इसके अलावा रांची-कामाख्या एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक, टाटा-अमृतसर, हटिया-पटना पाटलिपुत्र, सिकंदरा-दरभंगा, गोड्डा इंटरसिटी, आनंद विहार संपर्क क्रांति, गोरखपुर-संबलपुर मौर्य, और भागलपुर-रांची वनांचल जैसी कई ट्रेनें प्रभावित हुईं।
रेलवे ने स्थिति को सामान्य करने के लिए तेजी से काम शुरू कर दिया है, लेकिन फिलहाल रेल यातायात बाधित है और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।