एक करोड़ के ईनामी मिसिर बेसरा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी…
Advertisements
चाईबासा : एक करोड़ रुपये का ईनामी नक्सली मिसिर बेसरा की गिरफ्तार के लिए एनआईए की विशेष टीम गुरुवार को मनोहरपुर व इसके पास के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में छापेमारी कर रही है. हालाकि समाचार लिखे जाने तक टीम को किसी तरह की सफलता हाथ नहीं लगी है.
Advertisements
जोगेश्वर के पार्टनर से पूछताछ
बताया जा रहा है कि एनआईए की टीम ने जोगेश्वर गोप के पार्टनर राजेश कुमार को हिरासत मे लेकर अभी पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही रोवाम समेत अन्य जंगल क्षेत्रों में छापेमारी भी चल रही है.
एनआईए की पहली बार यहां छापेमारी
एनआईए की टीम की ओर से पहली बार पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर ईलाके में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी से नक्सलियों समेत एनआईए से जुड़े लोगों में भी हड़कंप है.