गोलमुरी में लॉटरी अड्डे पर ताबड़तोड़ छापेमारी…
Advertisements
जमशेदपुर :– गोलमुरी बाजार में पुलिस ने अंतराज्यीय लॉटरी अड्डा पर छापेमारी की है. गोलमुरी से ही राज्य के विभिन्न स्थानों में लॉटरी का संचालन होता था. इस मामले में सिकंदर यादव और नसीम राव का नाम आया है. सूत्रों के अनुसार लॉटरी अड्डा से लाखों रुपए के टिकट और नगद बरामद हुए हैंय इस अड्डे में छापामारी के बाद संचालकों के बीच अफरा-तफरी का आलम है. एक लंबे से इस इलाके में लॉटरी का काम चल रहा था. एसएसपी की स्पेशल टीम ने छापेमारी कर इस गिरोह को पकड़ा है. इस गिरोह के संचालन में बिहार के झुनझुनवाला का भी नाम पूछताछ में सामने आया है.
Advertisements