महाकुड़िया गांव निवासी रवींद्र नाथ मुर्मू तमिलनाडु में मजदूरी के दौरान मृत्यु हो गयी

0
Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड के गामारिया पंचायत अंतर्गत महाकुड़िया गांव निवासी रवींद्र नाथ मुर्मू विगत कुछ दिन पहले तमिलनाडु में मजदूरी के दौरान मृत्यु हो गयी. बुधवार पार्थिव शरीर गाँव पहुंचने पर मातम छा गया.अंतिम दर्शन के लिए विधायक समीर मोहंती ने परिजनों से मिलकर ढाँढस बढ़ाया फिर हर संभव मदद करने का भरोसा दिया. मृतक के मां ठाकुर मुनि मुर्मू ने कहा कि मृतक उनके बड़ा बेटा था घर में बूढ़े पिता व भाई के साथ कुल तीन लोग रहते हैं.मृतक का कुछ दिन पहले बुखार हुआ था फिर सही इलाज नहीं हो पाने के कारण उक्त घटना घटी.बताया कि मृतक के पिता और हम में से किसी को भी सरकारी पेंशन नहीं मिलती है और ना ही प्रधानमंत्री आवास मिला है.छोटे बेटे सनातन मुर्मु भी घर पर रहकर मजदूरी करता है.मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष असित मिश्रा, उपाध्यक्ष नव कुंवर,आशीष गिरी,मिथुन कर,लोकनाथ मोहंती,ओर ग्रामीणों उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements
See also  मातृभाषा को राेजगार से जोड़ने की आवश्यक्ता : प्राचार्य डॉ अमर सिंह

Thanks for your Feedback!

You may have missed