तानाशाही छोडो़ “जुबली पार्क” खोलो-डॉ अजय

Advertisements

जमशेदपुरःझारखंड के सबसे चर्चित जुबली पार्क को खोलने के लिए जमशेदपुर के पूर्व सांसद।और पूर्व आईपीएस डॉ.अजय कुमार ने जिला प्रशासन और टाटा स्टील को आज जुबली पार्क पहुँचकर चेतावनी दी है.
अपने समर्थकों संग पार्क का दौरा कर पार्क में गेटबंदी के खिलाफ विरोध मार्च निकाला.इस विरोध मार्च में डॉ.अजय के साथ कांग्रेस नेता,कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे.
डॉ अजय ने विरोध मार्च के पश्चात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.उन्होंने कहा कि टाटा स्टील के अधिकारियों और जिला प्रशासन से हमने बात की है और ऐसा बातचीत से ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन अज्ञात कारणों से पार्क को खोलने पर रोक लगा चुका है.वे बोले पता नहीं आखिर जिला प्रशासन तानाशाह जैसा व्यवहार क्यों कर रहा है?
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अपनी मर्जी से काम नहीं कर सकता,जमशेदपुर के लोगों की मांग पर पार्क को तत्काल खोला जाए.
डॉ.अजय ने कहा कि जब रांची, चाईबासा में पार्क खुल गए हैं तो जमशेदपुर जिला प्रशासन किस आदेश का इंतजार कर रहा है? डॉ.अजय ने कहा कि अगर जल्द ही जुबली पार्क नहीं खोला गया तो पार्टी इस संबंध में सख्त कदम उठाने के लिए बाध्य होगी.

Advertisements
Advertisements
See also  गवर्नर ने हेमंत सोरेन को दिया सरकार बनाने का निमंत्रण, राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री...

You may have missed