काराकाट पुलिस ने लूटपाट कांड के अपराधी को किया गिरफ्तार

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– काराकाट पुलिस ने लूटपाट कांड के अपराधी को किया गिरफ्तार । इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी त्रिपुरारी मंडल अपने दल बल के साथ संध्या गस्ती करने के क्रम में निकले हुए थे तो अचानक लोरी बांध मुख्य पथ पर टाटा मोटर्स के आस पास शोरगुल करते हुए कुछ लोगों की आवाज सुनाई दी । उसके उपरांत शोरगुल की आवाज को सुनकर पुलिस अधिकारी त्रिपुरारी मंडल द्वारा मामले की जांच पड़ताल की गई । जैसे ही पुलिस की भनक अपराधी को लगी तो मामले में संलिप्त दोनों अपराधी भागने लगे तो भागने के क्रम में पुलिस द्वारा खदेड़कर एक अपराधी को पकड़ लिया गया । जांचोपरांत लूट कांड मामले का एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया । लेकिन दूसरा अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । तत्पश्चात शोरगुल होने के क्रम में आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई । स्थल पर पहुंचते ही राहगीरों के द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले इस पथ पर लूटपाट की घटना का अंजाम दिया जा रहा था । इसी क्रम में लूटपाट कांड के पीड़ित रघुनाथपुर निवासी अमरजीत कुमार शोरगुल सुनते ही स्थल पर पहुंचा । स्थल पर पहुंचते ही पीड़ित अमरजीत कुमार द्वारा लूटपाट कांड के अपराधी को पहचान लिया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर लोरी बांध मुख्य पथ से अपराधी को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा इस मामले की छानबीन करते हुए अपराधी से पूछताछ की । इस मामले को लेकर स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी त्रिपुरारी मंडल एवं पीड़ित अमरजीत कुमार के द्वारा स्थानीय थाना में दोनों अपराधी के विरुद्ध नामजद लिखित आवेदन दिया गया । पुलिस के समक्ष गिरफ्त में आए हुए एक अपराधी द्वारा मामले में संलिप्त दूसरे अपराधी के बारे में भी बताया गया । स्थानीय पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया गया । लूटपाट कांड के दोनों अपराधी थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी बताया जाता है । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि लोरी बांध गांव के मुख्य पथ पर टाटा मोटर्स के पास से थाना क्षेत्र के अपराधी गम्हरिया निवासी 60 वर्षीय गांधी चौधरी के पास से एक पिस्टल , थ्री फिफ्टिन बोर का दो जिंदा कारतूस सहित नगद के 11 सौ रुपये भी बरामद किया गया तो वही दूसरी तरफ लूट कांड का दूसरा अपराधी गम्हरिया निवासी 19 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ गोलू के पास से लूट के पांच मोबाइल सहित नगद 25 सौ रुपये बरामद किया गया । गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दूसरे अपराधी गोलू कुमार को घर से गिरफ्तार कर लिया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

You may have missed