जंझिया गॉव में गुरूवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का किया गया शुभारंभ
बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड के संडरा पंचायत अंतर्गत जंझिया गॉव में गुरूवार से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया है।इस अबसर पर झाड़ग्राम के बढ़तला से कृष्णा भगवान की मूर्ति ला कर धूमधाम के साथ पूजा अर्चना शुरू किया गया। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए भागवत एवं मानस मर्मज्ञ असुराड़ा आश्रम से आए आचार्य तपन महाराज ने कहा कि अध्यात्म मनुष्य को जीवन जीने की कला बताती है जबकि भागवत अध्यात्म की मानो नींव है। भागवत कथा का ज्ञान लोगों के जीवन की सार्थकता का मूल मंत्र है।
श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ आयोजक समिति ने बताया कि इस कथा का आयोजन 12 मार्च से शुरू होकर 20 मार्च तक संपन्न होगा।
मौके पर दीपक दंडपाठ,सिद्धस्वर दास,रमेश पाल,बिबकेकानंद दंडपाठ,रेणु दंडपाठ,रेणु दास ,अमल पाल आदि ने अनुष्ठान को सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं।