छठव्रतियों के बीच पुरेंद्र ने किया मिट्टी के चूल्हे, आटा एवं लौकी का वितरण
Advertisements
आदित्यपुर :- आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर विकास समिति के तत्वावधान में आदित्यपुर नगर निगम वार्ड संख्या- 28 अंतर्गत श्री श्री शिव काली मंदिर, रोड नंबर-7 आदित्यपुर-2 के प्रांगण एवं वार्ड- संख्या 34 में छठव्रती माताओं बहनों के बीच 500 मिट्टी के चूल्हे, 10 क्विंटल आटा, 2000 लौकी एवं चूल्हा बनाने के लिए 2000 ईट का वितरण सोशल डिस्टेंसिंग एवं सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर अपने संबोधन में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की लोगों को शुभकामनाएं देते हुए कहा की सरकार ने जनहित एवं छठ महापर्व को ध्यान में रखकर नई गाइडलाइन के तहत कई छूट दी है, इसके लिए केंद्र और झारखंड सरकार
बधाई की पात्र हैl उन्होंने कहा कि लेकिन अभी कोरोना संक्रमण का खतरा पूरी तरह से टला नहीं हैl उन्होंने कहा कि सभी लोगों का वैक्सीनेशन होने तक सतर्कता बेहद जरूरी हैl उन्होंने लोगों से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा समय समय पर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जारी गार्डलाइन का अनुपालन सुनिश्चित करने का आह्वान कियाl
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव श्री नितेश राज, समाजसेवी द्वारिका सिंह उर्फ लाला, युवा समाजसेवी दिनेश कुमार साह, मिथिलेश कुमार झा, बैजू यादव, छात्र नेता राकेश कुमार, राजेश यादव, नंदलाल सहित अन्य लोग उपस्थित थेl
पुरेंद्र नारायण सिंह ने बतलाया कि 8 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक 5 स्लॉट में छठव्रती माताओं बहनों के बीच 700 साड़ी का वितरण आदित्यपुर विकास समिति के कार्यकर्ता करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सूरज सिंह, अभिमन्यु कुमार, अनुज कुमार, दीपक, निशांत, अभिषेक, सौमित्र चैटर्जी, कृष्णेन्दु, सुमित, प्रशांत, उत्तम, राजेश, टीनू सिंह, गोलू, मनीष सिंह की सराहनीय भूमिका रही।