राष्ट्रीए शिक्षा नीति से जुड़े कार्यक्रम का NIT जमशेदपुर में होगा आयोजन, राज्यपाल सहित कई गणमान्य होंगे शामिल ,तैयारी को लेकर बैठक आयोजित

0
Advertisements

जमशेदपुर:- राष्ट्रीए शिक्षा नीति के संदर्भ में” “Academic Social Responsibility: in the context of NEP 2020” विषय पर मंथन (Brainstorming Session) एवं ओरीएन्टेशन कार्यक्रम 9 एवं10 जुलाई 2022 को आयोजित किया जाएगा । इस मंथन एवं ओरीएन्टेशन कार्यशाला में  रमेश बैस, महामहिम राज्यपाल, झारखंड ने मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहने की सहमति प्रदान की है । साथ ही साथ उन्नत भारत अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक आई आईटी दिल्ली के प्रोफ़ेसर वि के विजय, भी रहने वाले हैं।

Advertisements

इस कार्यक्रम में उच्च शिक्षण संस्थान के कुलपति , शोध संस्थान के निदेशक, प्रोफेसर एवं वैज्ञानिक, तथा उद्योग जगत से जुड़े प्रतिभागी उपरोक्त विषय को शिक्षण संस्थानों में प्रभावी तरीक़े से कैसे लागू किया जाए विषय पर मंथन करेंगे। आज एनआईटी जमशेदपुर में आयोजन से जुड़े शिक्षकों एवं छात्रों का एक आभासी सह प्रत्यक्ष बैठक हुई। जिसमें आगामी मंथन एवं ओरीएन्टेशन कार्यशाला के आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा हुई ।

इस बैठक में उन्नत भारत अभियान के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ रणजीत प्रसाद, डॉ कनिका प्रसाद, अनुरुद्ध कुमार- वरिष्ठ परियोजना सहायक, धीरज कुमार-परियोजना सहायक सहित उन्नत भारत अभियान से जुड़े शिक्षक एवं छात्र शामिल हुए। चर्चा में आगामी कार्यक्रम जिस में भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के महत्वपूर्ण कार्यक्रम “उन्नत भारत अभियान” के तहत प्रत्येक उच्च शि क्षण संस्थान (विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान, चिकित्सीय संस्थान, प्रबंधन संस्थान) के द्वारा पाँच-पाँच गाँव गोद लिया गया है । श्री प्रसाद ने बताया कि निदेशक प्रोफेसर करुणेश कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में उन्नत भारत अभियान के द्वारा झारखंड के 33 संस्थानों ने 165 गांवों को गोद लिया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed